Dehradun Viral News देहरादून पुलिस ने अवैध तरीके से भारत में रह रही दो बांग्लोदशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों अलग अलग समय पर बार्डर क्रॉस करके भारत में घुसपैठ करने में कामयाब हो गई थी। दिल्ली में दोनों की मुलाकात हुई जहां दोनों को एक ड्राइवर देहरादून ले आया और यहां दोनों ने भारतीय युवाओं से शादी भी कर ली। दोनों के कब्जे से बांग्लोदशी आईडी भी बरामद करने का दावा किया गया है। इससे पहले सात लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
मरियम धर्मवीर से शादी कर बनी स्वाति उपाध्याय
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम ने बताया कि उसने दिल्ली से देहरादून के लिए जिस टैक्सी से सफर किया, उसी टैक्सी ड्राइवर धर्मवीर को अपनी बातों में फंसाकर उससे विवाह कर लिया। दंपत्ति की एक वर्ष की पुत्री भी है। वहीं, दूसरी महिला शिवली अख्तर उर्फ जॉली ने सहारनपुर में एक कारपेंटर सलमान से विवाह किया था। उसका दस माह का पुत्र है।

Dehradun Viral News
लगातार देहरादून पुलिस कर रही है कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जिले में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी ऑपरेशन कालनेमि के तहत जिले से 07 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि 07 अन्य के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार महिलाएं:
स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम, पुत्री सिद्दीक अकोन, निवासी जिला बरगुना, बांग्लादेश
शिवली अख्तर उर्फ जॉली उर्फ सना, पुत्री जसमुद्दीन, निवासी जिला कुमिल्ला, बांग्लादेश



