Haridwar News भांजे के अंतिम संस्कार में आए मामा की हत्या, भांजे की हुई थी जलकर मौत, चाचा पर आरोप

Haridwar News भांजे के अंतिम संस्कार में आए मामा की हत्या, भांजे की हुई थी जलकर मौत, चाचा पर आरोप
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

Haridwar News सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथ प्लांट के पास स्थित श्मशान घाट पर देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शख्स को उसके ही भांजे के अंतिम संस्कार में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप मृतक कुणाल के चाचा पर लगा है जिससे मृतक के मामा की कहासुनी हो गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

​घटना का विवरण​
पश्चिमी अंबर तालाब के रहने वाले रजनीश पुंडीर के गोदाम में आग लग गई थी। इसमें उनके बेटे कुणाल पुंडर की मौत हो गई थी। गुरुवार को कुणाल का अंतिम संस्कार था और अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए कुणाल के मामा सुरेश उर्फ सोनू सहारनपुर से आए थे।

Haridwar News

Haridwar News भांजे के अंतिम संस्कार में आए मामा की हत्या, भांजे की हुई थी जलकर मौत, चाचा पर आरोप
Haridwar News भांजे के अंतिम संस्कार में आए मामा की हत्या, भांजे की हुई थी जलकर मौत, चाचा पर आरोप


बताया जा रहा है कि सोनू की नमन उर्फ विक्की से कहासुनी हो गई। और नमन ने सोनू पर चाकुओं से वार कर दिया। सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से नमन मौके से फरार है। पुलिस आरोपी नमन की तलाश कर रही है।