रुड़की:-ओक्सो इंडस्ट्रीज चोरी: एल्युमीनियम की सिल्ली के साथ 3 कर्मचारी गिरफ्तार

20251105 140240 COLLAGE
शेयर करें !

औक्सो इंडस्ट्रीज से एल्युमीनियम की सिल्ली चोरी मामले में 3 गिरफ्तार​

अतीक साबरी:-

भगवानपुर, हरिद्वार: 5 नवंबर 2025 – भगवानपुर पुलिस ने ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से एल्युमीनियम की सिल्ली चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को चोरी की गई सिल्ली के साथ पकड़ा है।​

मामला और शिकायत​

यह मामला ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट न0- 138A, लकेशरी इंडस्ट्रीज एरिया, भगवानपुर से जुड़ा है। कंपनी के एच.आर. मैनेजर श्री चंद्रपाल सैनी ने भगवानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार,

दिनांक 30.10.2025 को दोपहर 03:15 PM से 03:22 PM के बीच कंपनी में कार्यरत संदीप पुत्र रमेश द्वारा लगभग 25 किलोग्राम की एल्युमीनियम की सिल्ली चोरी कर ली गई थी।​इस शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 386/2025 धारा 306 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।​

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

​मामले के सफल अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर ने एक पुलिस टीम का गठन किया।​

सीसीटीवी फुटेज: पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई और यह पता चला कि नामजद आरोपी के साथ अन्य अभियुक्त भी शामिल थे।​

मुखबिर की सूचना:

दिनांक 04/11/2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।​गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते:​संदीप पुत्र रमेश, निवासी मुंडीखेड़ी, सहारनपुर (वर्तमान पता: ग्राम खुब्बनपुर, भगवानपुर)​अक्षय कुमार पुत्र श्याम सिंह, निवासी बुन्दूगढ़, सहारनपुर (वर्तमान पता: ग्राम खुब्बनपुर, भगवानपुर)​रवि यादव पुत्र राम सरन यादव, निवासी विशरौली, अमेठी (वर्तमान पता: ग्राम चौली अड्डा, भगवानपुर)​तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

​पूछताछ में खुलासा

​पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मॉल्डिंग मशीन चलाते थे। उन्होंने बताया कि दिनांक 30.10.2025 को अक्षय और रवि यादव ने कंपनी की टिन की दीवार में छेद करके एल्युमीनियम की छड़ों को बाहर निकालकर पानी में फेंक दिया था। बाद में संदीप ने इन छड़ों को पानी से निकालकर झाड़ियों में छिपा दिया था।​

बरामदगी और पुलिस टीम

​पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 एल्युमीनियम की सिल्ली/छड़ बरामद की है।​गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:​उ0नि0 संजय पूनिया – चौकी प्रभारी मण्डावर​का0 117 प्यारेलाल जोशी​का0 805 प्रदीप गुप्ता​का0 689 परम सिंह