सीमा खातून को मारकर जलाया गया था, हरिद्वार पुलिस ने खोला राज, प्रेमी और महिला ड्रग तस्कर अरेस्ट, क्या है कनेक्शन-

IMG 20251024 WA0013
शेयर करें !

सीमा खातून को मारकर जलाया गया था, हरिद्वार पुलिस ने खोला राज, प्रेमी और महिला ड्रग तस्कर अरेस्ट, क्या है कनेक्शन

अतीक साबरी:-

Haridwar में जिस महिला की हत्या के शव को जलाया गया था उसकी शिनाख्त काशीपुर की सीमा खातून के तौर पर हुई है। सीमा के अवैध संबंध सलमान नाम के ट्रक ड्राइवर से थे और सीमा सलमान को शादी किसी और जगह ना करने का दबाव डाल रही थी।

पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर सलमान और मेहरुन्निसा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सीमा की हत्या अवैध संबंधों और ड्रग्स के विवाद के कारण की गई थी। इस जघन्य अपराध के आरोप में पुलिस ने सलमान और एक ड्रग तस्कर मेहरुन्निसा को गिरफ्तार किया है।

​दोहरी वजह से हुई वारदात​

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हत्या की मुख्य वजह सीमा खातून और ट्रक ड्राइवर सलमान के बीच का अवैध संबंध था।​

शादी का दबाव:

बताया गया कि मृतका सीमा खातून, सलमान पर दूसरी जगह शादी न करने का दबाव डाल रही थी, जो हत्या का तात्कालिक कारण बना।​ड्रग विवाद और रंजिश: मामले में गिरफ्तार दूसरी आरोपी, ड्रग तस्कर मेहरुन्निसा, भी इस हत्याकांड में शामिल थी। मेहरुन्निसा को शक था कि सीमा ने ही उसके बेटे को जेल भिजवाया था, जिसके कारण वह सीमा से गहरी रंजिश रखती थी।​

ड्रग्स के जाल में उलझे आरोपी​

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी सलमान ड्रग्स का आदी था और उसे मेहरुन्निसा ही ड्रग्स सप्लाई करती थी। इसी आपराधिक गठजोड़ के कारण दोनों ने मिलकर सीमा की हत्या की साजिश रची।

​ऐसे दिया गया अंजाम:

पुलिस के अनुसार, हत्या को अंजाम देते समय सलमान ने सीमा का गला दबाया, जबकि मेहरुन्निसा ने उसके पैर पकड़े ताकि वह विरोध न कर सके।​पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस खुलासे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।​