उत्तराखंड: शराब पार्टी में हुए विवाद के बाद दोस्त की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार–

IMG 20251019 WA0035
शेयर करें !

उत्तराखंड: शराब पार्टी में हुए विवाद के बाद दोस्त की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार–

अतीक साबरी:-​लक्सर। लक्सर क्षेत्र के टांडा महतोली गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

​तालाब में मिला था युवक का शव

​जानकारी के अनुसार, 16 अक्तूबर को सुल्तानपुर क्षेत्र के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लक्सर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव की पहचान टांडा महतोली निवासी नितिन (पुत्र स्वर्गीय जातिराम) के रूप में हुई। परिजन ने बताया कि नितिन 14 अक्तूबर से लापता था।​भाई ने दर्ज कराया हत्या का मामला​मृतक नितिन के भाई नवीन ने 18 अक्तूबर को कोतवाली लक्सर में तहरीर दी। उसने गांव के कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत पर अपने भाई नितिन के साथ शराब पार्टी में झगड़ा करने और बाद में उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया।

पुलिस ने तत्काल हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।​पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा​मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह ने जांच की निगरानी की। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज कुछ ही घंटों में दो नामजद आरोपियों – कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू और रजत (दोनों निवासी टांडा महतोली) को 18 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे।

​नशे में कहासुनी के बाद हुआ था झगड़ा​

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 अक्तूबर को वे तीनों दोस्त नितिन के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे की हालत में उनके बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। आरोपियों ने हाथापाई के दौरान नितिन को धक्का देकर तालाब के पास ले गए, जहां वह नीचे गिर गया। घबराकर आरोपी मौके से भाग गए। अगले दिन पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वे गांव छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।

​क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी और मैनुअल इनपुट के आधार पर कम समय में मामले को सुलझाया है। तीसरे आरोपी रवि की तलाश जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।