Haridwar : साजिद और आशु ने जहर खाकर जान दी, पुलिस जांच ने जुटी,
अतीक साबरी:-रानीपुर। रानीपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने कथित तौर पर ज़हर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी बनी वजह:
पहली घटना गढ़मीपुर निवासी 41 वर्षीय साजिद से जुड़ी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साजिद ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खा लिया। बताया जाता है कि साजिद पोलियो ग्रस्त थे और उनके घर में आर्थिक तंगी के कारण अक्सर विवाद होता था, जो इस दुखद कदम का कारण बना।
दूसरे युवक ने भी खाया जहर:
दूसरी घटना में ज्वालापुर निवासी 19 वर्षीय आशु ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में भी आत्महत्या के पीछे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस कर रही है जांच:
रानीपुर पुलिस ने दोनों ही मामलों की पुष्टि की है और बताया है कि दोनों युवकों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामलों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि इन आत्महत्याओं के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।