अपमान’ का बदला: सहकर्मी ने शराब पिलाकर मौत के घाट उतारा!

IMG 20251019 WA0005
शेयर करें !

अपमान’ का बदला: सहकर्मी ने शराब पिलाकर मौत के घाट उतारा!

:-​सहकर्मी ने अपमान से तंग आकर दी मौत; शराब पिलाकर सीवर टैंक में धकेला, आरोपी गिरफ्तार–

अतीक साबरी:-​देहरादून पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए 19 वर्षीय आरोपी ऋषभ धीमान उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है।

​मृतक की पहचान शुभम पाल के रूप में हुई है, जो आरोपी ऋषभ के साथ काम करता था

। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण बार-बार किया जाने वाला अपमान था, जिससे तंग आकर ऋषभ ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।​

हत्या की क्रूर योजना:​

ऋषभ धीमान ने शुभम पाल को शराब पिलाई।​नशे में धुत होने के बाद उसने शुभम को एक पुराने सीवर टैंक में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।​यह घटना 14 अक्टूबर को हुई थी।

देहरादून पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से हत्या के आरोपी ऋषभ धीमान उर्फ बाबू को दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी देहरादून पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है।-