मौत की ‘पिकअप’! धनतेरस पर मजदूरों की ट्रॉली को रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत, दीवाली की खुशियां मातम में बदलीं-
अतीक साबरी:-उधम सिंह नगर/खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में धनतेरस के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दीवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया। शनिवार सुबह नानकमत्ता में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीषण टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। इस खौफनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी श्रमिक उत्तर प्रदेश के संभल और अमरोहा जिले के निवासी थे और उत्तराखंड में बिजली लाइन का काम कर रहे थे। वे दीवाली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे, तभी नानकमत्ता क्षेत्र में यह हादसा हो गया।
दर्दनाक मंजर, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि पिकअप की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे उसमें सवार मजदूर दब गए। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के भी दो टुकड़े हो गए और पिकअप वाहन भी पलट गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों में संभल जिले के हसनगढ़ निवासी गुरुमुख (17 वर्ष) पुत्र राजेंद्र, शीशपाल (22 वर्ष) पुत्र महावीर, जयवीर पुत्र धर्मेन्द्र और जयवीर (31 वर्ष) पुत्र श्यामलाल शामिल हैं। घायलों में पुरुषोत्तम और अमरोहा निवासी अखिलेश के साथ एक और व्यक्ति शामिल है, जिन्हें तत्काल उपजिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से संभल और अमरोहा के उनके गांवों में मातम छा गया है।