हरिद्वार पुलिस का दिवाली से पहले ‘धमाका’, ‘ऑपरेशन रिकवरी’ के तहत 32 खोए मोबाइल लौटाएहरिद्वार।
अतीक साबरी:-
दिवाली से ठीक पहले, हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जनता को दीपावली का ‘स्पेशल गिफ्ट’ दिया है। ‘ऑपरेशन रिकवरी’ के तहत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस ने ₹8 लाख से अधिक कीमत के कुल 32 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं, जिससे उनकी खोई हुई मुस्कान लौट आई है।
पुलिस की इस कार्रवाई की जनता ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।इससे पहले नवरात्रि के दौरान भी हरिद्वार पुलिस ने 70 फोन बरामद कर लोगों को लौटाए थे।’ऑपरेशन रिकवरी’ के तहत बड़ी कामयाबी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
उन्होंने चोरी या खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।इन निर्देशों का पालन करते हुए, थाना सिडकुल पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से इन 32 खोए हुए मोबाइल फोन की रिकवरी की। बरामद किए गए फोनों में सिडकुल स्थित कंपनियों के कर्मचारियों, जो बाहरी राज्यों से हरिद्वार में रोजगार के लिए आए हैं, और स्थानीय निवासियों के फोन शामिल हैं।
इन फोनों की कुल कीमत लगभग ₹8 लाख से अधिक आंकी गई है।CEIR पोर्टल बना मददगारहरिद्वार पुलिस के लिए खोए मोबाइल तलाशने में CEIR पोर्टल एक अत्यंत महत्वपूर्ण और मददगार उपकरण साबित हो रहा है। मोबाइल वापस मिलने की आस खो चुके पीड़ित स्वामियों के चेहरों पर थाना सिडकुल पुलिस के अथक प्रयासों से रौनक लौटी है।पुलिस की जनता से अपीलहरिद्वार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी लावारिश मोबाइल फोन मिलता है, तो वे उसे तत्काल अपने नजदीकी थाना या पुलिस चौकी में जमा करा दें।