कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्ज़े का प्रयास, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत-
अतीक साबरी:-रुड़की तहसील क्षेत्र के गांव बेडपुर में कथित भूमाफियाओं द्वारा ग्राम सभा की संपत्ति कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई और कब्रिस्तान की भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रुड़की को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।
शिकायत के अनुसार, ग्राम बेडपुर के खसरा संख्या 678 और 1052 की कुल 1.7180 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। ग्रामीण इमरान पुत्र श्री शौकत और अन्य ग्रामवासियों ने एसडीएम को सौंपे गए पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ भूमाफिया व्यक्तियों ने कब्रिस्तान की इस भूमि को हथियाने की नीयत से मौके पर बुनियाद (फाउंडेशन) भरना शुरू कर दिया है।
शिकायत के साथ बुनियाद भरने की तस्वीरों को भी संलग्न किया गया है।
शिकायत करता इमरान ने बताया कि उन्हें 16 अक्टूबर 2025 की सुबह इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इन भूमाफियाओं को उनकी नापाक मंशा में सफलता मिलती है, तो ग्राम सभा की संपत्ति को भारी नुकसान होगा और भूमाफिया जबरदस्ती इस भूमि पर कब्जा कर लेंगे।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी महोदय से सख्त मांग की है कि भूमाफिया व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए और मौके पर डाली गई बुनियाद को तत्काल ध्वस्त करने का आदेश जारी किया जाए। उन्होंने मांग की है कि इस संबंध में थानाध्यक्ष, थाना पिरान कलियर और तहसीलदार महोदय, रुड़की को आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि कब्रिस्तान की भूमि को अतिक्रमण से बचाया जा सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा इस शिकायत पर संज्ञान लिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि ग्राम सभा की सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सके।