कलियर के लोगों को बड़ी सौगात: सोहलपुर रोड बेडपुर चौक पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘बी के हॉस्पिटल’ का भव्य उद्घाटन

20251016 132434 COLLAGE
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

पिरान कलियर। क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में सोहलपुर रोड बेडपुर चौक पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बी के हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ विधायक हाजी फुरकान अहमद,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृज रानी, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. युगेन्द्र कुमार और राजाजी पार्क के पूर्व निदेशक किशनचंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि कलियर क्षेत्र में इस तरह का बड़ा और आधुनिक हॉस्पिटल खुलना जनता के लिए राहत की बात है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को इलाज के लिए हरिद्वार या रुड़की जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब सभी स्वास्थ्य सुविधाएं यहीं पर उपलब्ध होंगी। यह अस्पताल न सिर्फ क्षेत्र बल्कि आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।डायरेक्टर डॉ. यूगेंद्र कुमार ने बताया कि बी के हॉस्पिटल में कुल 150 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें मरीजों के इलाज के लिए सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अस्पताल में एक्स-रे, डायलिसिस, सीटी स्कैन, पैथोलॉजी लैब, जनरल सर्जरी, फिजिशियन, न्यूरो, ऑर्थो, कार्डियोलॉजी, गायनाकोलॉजी समेत अन्य विशेष चिकित्सा विभाग शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में अस्पताल में आईसीयू, इमरजेंसी सर्विस, एंबुलेंस सेवा और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को भी और मजबूत किया जाएगा।डॉ. यूगेंद्र ने कहा कि बी के हॉस्पिटल का उद्देश्य आम जनता को सस्ती दरों पर बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहना पड़े।इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी और उम्मीद जताई कि बी के हॉस्पिटल आने वाले समय में क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।इस दौरान अकरम प्रधान, आबाद त्यागी,बाबू, राव अफजल ,राव ताज मोहम्मद, सज्जादा उर्फ काला खा,पापु, ओमपाल सिंह,सुलेमान, अयूब चौधरी,ताहिर प्रधान,राव आताउल्ला खा,दिलशाद त्यागी, पूर्व प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।