रुड़की SOG के राहुल नेगी और कलियर के सचिन सहित 34 पुलिसकर्मी ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित, SSP डोबाल ने सराहा परिश्रम-

20251015 131136 COLLAGE
शेयर करें !

रुड़की SOG के राहुल नेगी और कलियर के सचिन सहित 34 पुलिसकर्मी ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित, SSP डोबाल ने सराहा परिश्रम-

​अतीक साबरी :-हरिद्वार: पुलिस की छवि को उज्जवल करने और अपनी नैतिक जिम्मेदारी को कठोर परिश्रम से निभाने वाले 34 पुलिस कर्मियों को हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ के रूप में सम्मानित किया है।

​पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित एक सैनिक सम्मेलन के दौरान एसएसपी डोबाल ने सबसे पहले उपस्थित पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।​सम्मेलन के पश्चात, एसएसपी ने विभिन्न अपराधों के अनावरण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले और फील्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 34 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।

एसएसपी डोबाल ने सभी चयनित पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके समर्पण और सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।​सम्मानित कर्मियों में रुड़की SOG से राहुल नेगी और थाना कलियर से सचिन भी शामिल हैं।

इसके अलावा सफाई कर्मचारी और फायरमैन को भी उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है, जो पुलिस विभाग के हर स्तर के योगदान को महत्व देता है।

​चयनित ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ पुलिस कर्मियों का विवरण:===============क्रमांक नाम पद शाखा / थाना1 परविंदर का० कोतवाली नगर2 गगन मैठानी SI थाना श्यामपुर3 सुधांशु कौशिक SI थाना कनखल4 सतेंद्र रावत का० थाना कनखल5 प्रताप दत्त शर्मा अ०प०नि० कोतवाली ज्वालापुर6 नितुल यादव का० थाना बहादराबाद7 अमित राणा का० कोतवाली रानीपुर8 अजय का० कोतवाली रानीपुर9 संजय चौहान अ०प०नि० थाना सिडकुल10 अभिषेक रावत का० कोतवाली रुड़की11 फुल्लो राय म०का० कोतवाली गंगनहर12 सचिन का० थाना कलियर13 रंजीत नौटियाल अ०प०नि० कोतवाली लक्सर14 मुकेश चौहान का० थाना पथरी15 अरविंद सिंह का० थाना खानपुर16 गजपालराम अ०प०नि० कोतवाली मंगलौर17 प्रीति तोमर म०उ०नि० थाना झबरेड़ा18 मनोज कुमार हे०का० थाना भगवानपुर19 ममता रानी म०उ०नि० थाना बुग्गावाला20 राहुल नेगी का० सीआईयू रुड़की (SOG)21 आकाश गौतम हे०का० दूरसंचार22 प्रदीप कुमार अ०प०नि० यातायात हरिद्वार23 नाज़िम हुसैन का० यातायात रुड़की24 रामकिशोर का० सीपीयू रुड़की25 दिनेश कुमार फ़ायरमैन फायर स्टेशन सिडकुल26 किशोर कुमार का० पुलिस लाइन27 राजेश सिंह राणा हे०का० आईआरबी28 पूर्णिमा म०का० अभियोजन कार्यालय29 लाखन सिंह अ०प०नि० आंकिक शाखा30 सुनील हे०का० ANTF31 सुनील सैनी हे०का० गौ वंश संरक्षण स्क्वायर्ड32 रूपेश चमोला का० चालक पी सी-333 रिंकू सफाई कर्मचारी एसपी देहात कार्यालय34 पवन कुमार सफाई कर्मचारी पुलिस कार्यालय