कनखल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं का खामियाजा: थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज-
-News 129:- ब्यूरों:-हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों और लचर कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कनखल थानाध्यक्ष (SHO) समेत तीन पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है।

अधिकारी जो हटाए गए:थानाध्यक्ष (SHO) रवींद्र शाह: उन्हें कनखल थाने के प्रभार से हटा दिया गया है।उप निरीक्षक (SI) मनदीप सिंह: उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया है।यह कार्रवाई क्षेत्र में चेन स्नेचिंग, चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों में वृद्धि के बाद स्थानीय लोगों के बढ़ते असंतोष और पुलिस की ढीली पकड़ को देखते हुए की गई है।

कनखल थाने को मिला नया नेतृत्व कनखल थाने की कमान अब मनोहर रावत को सौंपी गई है।
पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि नए नेतृत्व में क्षेत्र की कानून-व्यवस्था में सुधार आएगा और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।
इसके अतिरिक्त, खड़खड़ी चौकी के प्रभारी सतेंद्र भंडारी को भी कनखल थाने में स्थानांतरित किया गया है, ताकि थाने की ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाया जा सके। यह फेरबदल दिखाता है कि पुलिस उच्चाधिकारी क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए गंभीर हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।