दीपावली से पहले कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: घनी आबादी वाले क्षेत्र से अवैध पटाखों का भंडारण पकड़ा

20251010 133339 COLLAGE
शेयर करें !

*दीपावली से पहले कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: घनी आबादी वाले क्षेत्र से अवैध पटाखों का भंडारण पकड़ा*

अतीक साबरी:–हरिद्वार के थाना पिरान कलियर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र से अवैध पटाखों का भंडारण पकड़ा है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम इमलीखेड़ा में एक घर के अंदर से लगभग 35 बड़ी गत्ते की पेटियों में भरे अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

*बरामद पटाखों की कीमत लगभग 15-17 लाख रुपये*

बरामद किए गए अवैध पटाखों की कीमत लगभग 15-17 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर मौजूद व्यक्ति शुभम पाल को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया है।

*समय से की गई कार्रवाई से टला बड़ा हादसा*

हरिद्वार पुलिस की समय से की गई इस कार्रवाई से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया है। यदि आबादी में किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होती तो पूरा गांव प्रभावित हो सकता था।

एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में अवैध पटाखों के भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

*पुलिस टीम की सराहना*

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस टीम में व० उ० नि० बबलू चौहान, उ० नि० पुष्पेन्द्र सिंह, हे० का० संजय रावत, हे० का० राजीव कुमार, का० राहुल चौहान, का० जितेन्द्र सिंह, का० फुरकान अहमद, का० सुनील चौहान और का० चालक नीरज राणा शामिल थे।*प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका*विकास अवस्थी, तहसीलदार रूड़की मय टीम ने भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।