बिहार चुनाव से पहले कलियर दरगाह पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

IMG 20251008 125539005
शेयर करें !

बिहार चुनाव से पहले कलियर दरगाह पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन—

Ateeq sabri:- कलियर:-भाजपा नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कलियर दरगाह में चादर चढ़ाई और देश की अमन-शांति के लिए दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत की कामना भी की है!

बुधवार की दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पीरान कलियर दरगाह पहुँचे इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूल मलाओ से इनका सुवागत किया है, सुवागत के बाद शाहनवाज हुसैन ने दरगाह साबिर पाक मे चादर फूल पेश कर देश की अमन शांति की दुआ मांगी है,

इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दरगाह पिरान कलियर एक बड़ा धार्मिक स्थल है, जहां आकर मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर कलियर शरीफ आते रहते हैं और उन्हें इस दरगाह से बहुत लगाव है!

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की सभ्यता और संस्कृति विश्व में महान है, उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह राष्ट्रीय एकता और आध्यात्मिक केंद्र है, जहां से बिना धार्मिक भेदभाव के सभी को रूहानी लाभ मिलता है,इस दौरान उन्होंने बिहार मे हो रहे विधानसभा चुनाव मे अपनी पार्टी की सरकार बनने की बात कही है,

इस मोके पर बाबा उर्फ़ मुरसालीन,अनीश गॉड,दरगाह प्रबंधक रजिया , इन्तजार हुसेन, गुलाम साबिर, अफजाल अली, एजाज हसन, इसरार अल्वी, राव जमीर, कुर्रम, मलिक, राहुल मुल्तानी आदि मौजूद रहे!