मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में शहीद सम्मान समारोह में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ

IMG 20251006 WA0045
शेयर करें !

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में शहीद सम्मान समारोह में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ*

*Ateeq sabri*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शहीदों के परिजनों और आश्रितों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं:-

कोटद्वार में स्थित सैनिक विश्राम गृह का जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण किया जाएगा।-

निदेशालय सैनिक कल्याण और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों में वीर नारियों और पूर्व सैनिकों की नियुक्ति कर निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।-

गढ़वाल राइम्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन संग्रहालय के जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।-

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल का उच्चीकरण किया जाएगा।- राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया का नाम शहीद कमल सिंह रावत के नाम पर, हाईस्कूल डोबरियासार का नाम शहीद अनुज सिंह नेगी के नाम पर, बरुआ-चिणबो मार्ग का नामकरण शहीद केशवानंद ध्यानी के नाम पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण शहीद हरीश जोशी के नाम पर और जयहरीखाल-गुमखाल मार्ग का नामकरण शहीद खुशाल सिंह नेगी के नाम पर किया जाएगा।-

अन्य स्रोतों से अनुदान प्राप्त न करने की बाध्यता को समाप्त करते हुए सभी द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों और विधवाओं को सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

*सैन्य धाम: अमर आत्माओं का प्रतीक*

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं बल्कि अमर आत्माओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शहीदों के आंगन की पावन मिट्टी को सैन्य धाम में लाया जा रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा।

*शहीदों के प्रति कृतज्ञता*

मुख्यमंत्री ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में लगभग हर घर का सदस्य सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़ा है। राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।