*अवैध तमन्चा के साथ ₹5000 का ईनामी आरोपी गिरफ्तार*
Ateeq sabri:-हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹5000 के ईनामी आरोपी गुड्डू पुत्र रामलाल निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को अवैध तमन्चा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
*आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला*
आरोपी के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पर आयुद्ध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर किसानो के खेतो मे लगे ट्यूवैलो से मोटर, स्टार्टर आदि चोरी करना बताया है।
*आरोपी के साथी पूर्व में भेजे जा चुके हैं जेल*
आरोपी के गिरोह के तीन सदस्य पीयूष उर्फ बॉबी, शुभम व संजय कबाडी को दिनांक 29/30.09.2025 को मंगलौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोराई गई मोटर, स्टार्टर सहित अन्य सामान बरामद कर जेल भेजा गया था।
*पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 अमरजीत सिंह2. उ0नि0 रामबहादुर क्षेत्री3. का0 तेजपाल सिंह4. हो0गा0 शिवकुमार*आरोपी का विवरण*नाम: गुड्डू पुत्र रामलालनि०व०: ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार*बरामदगी*एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोरयह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस की अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है।