हरिद्वार वन प्रभाग में हाथियों की मौत का सिलसिला: वन विभाग की लापरवाही का नतीजा?*

Screenshot 20251003 194646.System UI2
शेयर करें !

*हरिद्वार वन प्रभाग में हाथियों की मौत का सिलसिला: वन विभाग की लापरवाही का नतीजा?*

Ateeq sabri:-हरिद्वार वन प्रभाग में एक सप्ताह में तीन हाथियों की मौत हो गई है, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मृत हाथियों में से एक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है और वह मखना हाथी था। वन विभाग की जांच में पता चला है कि इन मौतों का कारण खेतों में छोड़े गए करंट तार हो सकते हैं।

*मृत हाथियों का विवरण:*-

पहली घटना 26 सितंबर को बंदरजूड़, खानपुर रेंज में हुई थी।- दूसरी घटना 30 सितंबर को बुग्गावाला-रोशनाबाद मार्ग के पास दर्ज की गई थी।- तीसरी घटना हाल ही में लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव पंचायती वन क्षेत्र में हुई है।

*वन विभाग की कार्रवाई:*-

दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।- ऊर्जा निगम को निर्देश दिए गए हैं कि मृत हाथी पाए गए इलाकों से करंट तार तुरंत हटाए जाएं।- किसानों को चेतावनी दी गई है कि खेतों में बिजली के तार न छोड़े जाएं।- वन कर्मियों की गश्त 24 घंटे सक्रिय करने के आदेश दिए गए हैं ताकि आगे ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।वन विभाग की जांच जारी है, और यदि सबूत मिले तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मर्जी से की जाएगी। [6]