*हरिद्वार पुलिस की शानदार पहल: एक माह से लापता बालक को माता से मिलवाया*
Ateeq sabri:-हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक माह से लापता 15 वर्षीय बालक को उसकी बीमार माता से मिलवाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में AHTU टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।
*बालक की कहानी*
बालक कुनाल पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी आलू थोक दक्षिणी ग्रामीण जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश एक माह पूर्व घर से लापता हो गया था। उसकी माता मंजू देवी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और उस दिन भोजन नहीं बना पाई थीं, जिससे कुनाल नाराज होकर घर से चला गया था।
*पुलिस की कार्रवाई*
AHTU टीम ने बालक को ढूंढकर उसकी माता से मिलवाया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत बालक को बाल कल्याण समिति, हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उसे उसकी माता के सुपुर्द किया गया।
*माता का आभार*
अपने पुत्र के सकुशल मिलने पर मंजू देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं AHTU टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
*AHTU टीम*
इस कार्रवाई में हे.का. राकेश कुमार, हे.का. बिना गोदियाल, हे.का. विनीता सेमवाल, का. मुकेश कुमार, का. दीपक चन्द, म.का. शशिबाला और का. दीपक डबराल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।