Atiq Sabri
Haridwar News दशहरे के दिन चंडी पुल हरिद्वार के पास हुए दर्दनाक हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। डा. संकेत मोतियान हरिद्वार के नवोदय नगर सिडकुल के रहने वाले थे और पौडी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में तैनात थे। गुरुवार को दशहरे के दिन ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। रात करीब ग्यारह बजे उनकी बॉडी चंडी पुल पर मिली।
Haridwar News

दून मेडिकल कॉलेज से 2022 में हुए थे पास आउट
डॉ संकेत मोतियान हरिद्वार ने दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था और पौडी में बतौर संविदा पर तैनात थे। 2022 में उन्होंने अपना एमबीबीएस पूरा किया था। महज 28 साल की उम्र में उनके देहांत से डॉक्टर समुदाय में गहरा शोक है।
चिकित्सक संघ के सचिव डा. रमेश कुंवर ने बताया कि हादसे में हमने एक युवा होनहार डॉक्टर को खो दिया। वहीं नगर केातवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उनका शव सडक किनारे पडा था और सिर पर चोट थी। संभवत किसी वाहन ने टक्कर मारी है।