बहदराबाद पुलिस की सफल कार्रवाई: शातिर चोर गिरफ्तार, निर्माणाधीन पुल से चोरी का माल बरामद

20251003 152535 COLLAGE
शेयर करें !

*बहदराबाद पुलिस की सफल कार्रवाई: शातिर चोर गिरफ्तार, निर्माणाधीन पुल से चोरी का माल बरामद*

Ateeq sabri:-हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया गया है।

*चोरों की पहचान और बरामदगी*

पुलिस ने अजीम पुत्र नसीम और इमरान पुत्र इकबाल नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से 20 पीस शोकर बरामद किए गए हैं, जो निर्माणाधीन पुल में प्रयोग होने वाले थे।

*पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी*

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वादी मुकदमा श्री शैलेंद्र कुमार (इंजीनियर केपीसीएल) की तहरीर पर थाना बहादराबाद में जुर्म धारा- 303(2),317(2) बीएनएसएस का अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का बयान*”

पुलिस और जनता के बीच विश्वास ही सुरक्षित समाज की नींव है। हमारी टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी का माल बरामद किया है। हम नशामुक्त समाज निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं और जनता से सहयोग की अपील करते हैं।”

*पुलिस टीम*

इस कार्रवाई में अपर उ0नि0 राकेश कुमार, कानि० अंकित कुमार, और कानि. अवनेश राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया है ¹.