*मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
Ateeq sabri:–मंगलौर में किसानों के खेतों से ट्यूबवेल के मोटर और बिजली के केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोटर, तीन स्टार्टर और पांच बंडल बिजली के केबल बरामद किए हैं।
*आरोपियों की पहचान*-
दो आरोपी ग्राम अहलावलपुर थाना भगवानपुर के रहने वाले हैं।- एक कबाड़ी ग्राम लाठरदेवा का रहने वाला है, जिसकी दुकान से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
*पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से चोरी का सामान बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।*किसानों को राहत*
पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों को राहत मिली है, जो चोरी की घटनाओं से परेशान थे। पुलिस आगे भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई जारी रखेगी।