*दरगाह पिरान कलियर में अवैध दुकान हटाने की मांग*
Ateeq sabri:-दरगाह पिरान कलियर के नाले के पास अवैध रूप से लगाई गई दुकान को हटाने के संबंध में एक पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि दरगाह के मेन गेट नक्कार खाने के पास स्थित दरगाह की पक्की निकासी का बड़ा नाला है, जिस पर अवैध रूप से दुकान लगाई गई है।
*आरोप*-
अवैध रूप से अतिक्रमण कर एक कान का अस्थाई निर्माण किया गया है, जिससे नाला चौक हो रहा है और वहां पानी इकट्ठा हो रहा है।- दरगाह की बिजली का भी चोरी से उपयोग किया जा रहा है, जिससे दरगाह को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है।- दरगाह के नाले की सफाई नहीं होने से दरगाह में गंदा पानी भर सकता है।
*मांग*
पत्र में मांग की गई है कि अवैध दुकान को जल्द से जल्द हटाया जाए और नाले की साफ-सफाई की जाए, ताकि दरगाह को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके।*कार्रवाई*दरगाह प्रबंधन और प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण की दुकानों को चिन्हित कर रेड क्रॉस निशान लगाए हैं। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन दरगाह की जमीन को उक्त दुकानदारों से कब्जा मुक्त कराता है या नहीं ¹।



