हरिद्वार:-फर्जी दस्तावजों से जमीनों की हेरफेर करने वाले स्वामी हंसदेश सहित तीन गिरफ्तार
Ateeq sabri :-कोतवाली ज्वालापुर और थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गैगस्टर एक्ट के 03 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज, सुनील कत्याल उर्फ कालिया और रोहताश शामिल हैं।*अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर आरोप*अभियुक्तों के खिलाफ जमीन और ट्रस्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार करने और लोगों के साथ मारपीट जैसी घटनाओं में लिप्त रहने के आरोप हैं। उनके खिलाफ जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।*पुलिस टीम की भूमिका*गिरफ्तार अभियुक्तों को कोतवाली ज्वालापुर और थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा, उ0नि0 मनोज सिंह रावत, उ0नि0 अमित नौटियाल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।*अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा*गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।*गिरफ्तार अभियुक्तों के विवरण*1. स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज शिष्य जयदेव निवासी C-27 श्रीराम मंदिर गली गोविंदपुरा दिल्ली2. सुनील कत्याल उर्फ कालिया पुत्र मुलकराज निवासी ग्राम कलानौर रोहतक हरियाणा3. रोहताश पुत्र स्व0 आशाराम निवासी शिवधाम ट्रस्ट श्रवणनाथ नगर कोतवाली नगर हरिद्वार