कलियर में दर्दनाक हादसा: बावनदरेके कुंड में डूबकर 15 वर्षीय किशोर की मौत

Screenshot 20250920 130826.YouTube2
शेयर करें !

कलियर में दर्दनाक हादसा: बावनदरे के कुंड में डूबकर 15 वर्षीय किशोर की मौत,

अतीक साबरी:-

धनोरी क्षेत्र के बवांद्रे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां परिवार के साथ नहाने गए 15 वर्षीय किशोर उज्जैफ की बवांद्रे के कुंड में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद धनोरी पुलिस ने गौतखोरों की मदद से किशोर के शव को कुंड से बाहर निकल लिया।

*घटना के विवरण:*- *किशोर की उम्र:* 15 वर्ष- *घटना का स्थान:* बवांद्रे, धनोरी- *मृत्यु का कारण:* कुंड में डूबना*पुलिस कार्रवाई:*

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धनोरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि किशोर शुक्रवार की देर शाम बवांद्रे पर नहाने के लिए आया था और कुंड में डूब गया।इस दर्दनाक घटना से परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।