Haridwar Viral News सिडकुल में पत्नी के नौकरी करने से परेशान पति ट्रेन के आगे कूदा, एक सप्ताह से था लापता

Haridwar Viral News सिडकुल में पत्नी के नौकरी करने से परेशान पति ट्रेन के आगे कूदा, एक सप्ताह से था लापता
शेयर करें !

Haridwar Viral News सिडकुल में पत्नी के नौकरी करने से परेशान 25 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक मूलरूप से भगवानपुर का रहने वाला था और सिडकुल में नौकरी करता था। कुछ समय पहले अपनी पत्नी को भी वो सिडकुल ले आया था और पत्नी भी सिडकुल में काम करने लगी थी। पति इससे परेशान रहने लगा और एक सप्ताह पहले घर से निकल गया था। गुरुवार रात उसने ज्वालापुर रेलवे पुल पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

एक सप्ताह से लापता था मुनेश
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि लालपुल के पास गुरुवार रात को एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। युवक की पहचान मुनेश कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी पेटी डांडा थाना भगवानपुर हाल निवासी रानीपुर के तौर पर हुई। मुनेश सिडकुल में नौकरी करता था और उसकी पत्नी भी नौकरी करने लगी थी। मुनेश अपनी पत्नी के नौकरी करने से परेशान था और इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी थी।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News सिडकुल में पत्नी के नौकरी करने से परेशान पति ट्रेन के आगे कूदा, एक सप्ताह से था लापता
Haridwar Viral News सिडकुल में पत्नी के नौकरी करने से परेशान पति ट्रेन के आगे कूदा, एक सप्ताह से था लापता


मुनेश एक सप्ताह पहले घर से लापता हो गया था और उसकी मिसिंग रिपोर्ट रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। मुनेश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।