झबरेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किसानों के लिए सिरदर्द बने चोर गिरफ्तार
अतीक साबरी:-थाना झबरेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है, जिसमें जनरेटर का एल्टीनेटर और स्टार्टर और इन्वर्टर की बैटरी शामिल है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश पुत्र महेंद्र निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार और आलोक पुत्र रूप सिंह निवासी अलावलपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई में सफलता हासिल करते हुए आरोपियों को दबोचा है।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से किसानों को राहत मिली है।*पुलिस टीम*- थानाध्यक्ष अजय शाह- उ0नि0 रविन्द्र सिंह- उ0नि0 जय सिंह राणा- कानि0 देवेश- कानि0 सुरेन्द्र- कानि0 अनिल*बरामद सामान*- जनरेटर का एल्टीनेटर- स्टार्टर और इन्वर्टर की बैटरी EXIDE*झबरेड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।*