आपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने खुद को देवता का अवतार बताकर हर समस्या का समाधान चुटकियों में करने वाले फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी देहरादून में लोगों को बेवकूफ बनाकर ठग रहा था। पुलिस लगातार आपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर रही है।
ऑपरेशन कालनेमि
सौतन से छुटकारा से लेकर विदेश यात्रा में बाधा सबका उपाय कर रहा था
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शौकिन नाथ (उम्र 38 वर्ष), पुत्र कपूर नाथ, निवासी सपेरा बस्ती डोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त बाबा का छद्म भेष धरकर खुद को चमत्कारी बाबा व देवता का अवतार बताता था। वह तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों की बीमारियां व समस्याएं दूर करने का दावा कर भोले-भाले लोगों से पैसे ठगने का प्रयास कर रहा था। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को जानकारी दी कि उक्त व्यक्ति लंबे समय से इलाके में बाबा बनकर चमत्कार करने और हर समस्या का समाधान बताने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था।