Uttarkashi Flood : दस जवान लापता, 150 लोगों को बचाया, चार शव बरामद, तीन जगह फटे बादल, तीन गदेरे थे उफान पर, देखें खौफनाक वीडियो

Uttarkashi Flood : आठ से दस जवान लापता, 150 लोगों को बचाया, चार शव बरामद, तीन जगह फटे बादल, तीन गदेरे थे उफान पर, देखें वीडियो
शेयर करें !

Uttarkashi Flood मंगलवार को दोपहर धराली, हर्षिल में एक नहीं बल्कि तीन गदेरे उफान पर आए और कुछ ही पलों में सब कुछ तहस नहस कर चले गए। सबसे ज्यादा नुकसान धराली कस्बे में हुआ है। यहां करीब चालीस से पचास फीट उंचा मलबा जमा हो गया है। उधर, हर्षिल में सेना के कैंप में भी पानी और मलबा घुस गया।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक आठ से दस जवान लापता बताए जा रहे हैं। बावजूद इसके सेना ने धराली और आसपास के इलाकों में बचाव कार्य किया और करीब अब तक 150 लोगों को बचाया जा चुका है। वहीं अभी तक चार शवों बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि धराली में घटना के वक्त दो सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे।


वहीं आपदा के बाद लगातार सरकार राहत व बचाव कार्य में जुटी है। देहरादून हरिद्वार व अन्य जनपदों से पुलिस टीमें मौके पर रवाना कर दी गई है। उधर, घटना के दर्दनाक वीडियो सामने आ रहे हैं। सेना और एसडीआरफ ने भी कई लोगों को बचाया है।

कहां कहां हुए फटा बादल
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले करीब डेढ बजे धराली में खीर गंगा में बादल फटा। धराली भागीरथी नदी के किनारे बसे इसे टूरिस्ट स्पाट में कई होटल और होम स्टे हैं। जब तक लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाते तब तक मलबा सबकुछ बहा ले गया। बहते हुए मकान, होटल और भागते हुए लोग बह गए। वहीं कुछ लोगों के आपदा के बाद मलबे से निकलते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

Uttarkashi Flood : आठ से दस जवान लापता, 150 लोगों को बचाया, चार शव बरामद, तीन जगह फटे बादल, तीन गदेरे थे उफान पर, देखें वीडियो
Uttarkashi Flood : आठ से दस जवान लापता, 150 लोगों को बचाया, चार शव बरामद, तीन जगह फटे बादल, तीन गदेरे थे उफान पर, देखें वीडियो

Uttarkashi Flood

हर्षिल हेलीपेड में भरा पानी, आर्मी कैंप भी आया चपेट में
वहीं दूसरी ओर धराली के बाद हर्षिल में भी गदेरे में बाढ आ गई। इससे आर्मी का कैंप भी चपेट में आ गया। अमर उजाला की खबर के अनुसार आठ से दस जवान लापता बताए जा रहे हैं। जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। हेलीपैड पर भी पानी भरने से आपदा राहत बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके कुछ देर बाद सुक्की के समीप अवाना बुग्याल से आने वाले नाला भी उफना गया। इसके साथ ही पहाड़ी से भूस्खलन होने से भागीरथी नदी में तीन नदियों से एक साथ मलबा और पानी अधिक मात्रा में आने पर झील जैसी स्थिति बन गई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा
वहीं आपदा राहत कार्यो के लिए कंट्रोल रूम ने नंबर जारी कर दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। हरिद्वार देहरादून और अन्य जनपदों से पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।