Uttarkashi Flood Video उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल धराली गांव की खीरगंगा में अचानक आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाढ़ के चलते कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पानी का सैलाब जैसे ही गांव की ओर बढ़ा, लोगों में अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार गूंजने लगी। बाढ़ के कारण कई होटलों और दुकानों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया है, जबकि कई होटल और दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं।
Uttarkashi Flood Video
स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हर्षिल आर्मी यूनिट, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तेजी से भटवाड़ी की ओर रवाना हो गई हैं।
फिलहाल, क्षेत्र में मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पर उच्चाधिकारियों की नजर बनी हुई है और राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।
