Dehradun Viral Video पलटन बाजार में महिला को चोरी के आरोप में पकड़ा, महिला पुलिसकर्मियों से के बाल खींचे, बताया बेटा बीमार था, देखें वायरल वीडियो

20250731 140315
शेयर करें !

Dehradun Viral Video राजधानी देहरादून के व्यस्त पलटन बाजार में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को दुकानदारों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार महिला ने पहले एक दुकान से मूर्ति चुराई और उसके बाद दो अंगूठियां भी चोरी कर लीं।

Dehradun Viral Video

महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर दुकानदारों ने तुरंत शोर मचाया और उसे पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर भीड़ जुट गई और महिला के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। महिला ने खुद को बचाने के लिए अपने बेटे की बीमारी का हवाला दिया, लेकिन दुकानदारों ने उसकी एक नहीं सुनी।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

Dehradun Viral Video

20250731 140315

बताया जा रहा है कि महिला खालसा ज्वेलर्स और झब्बा वाला ज्वेलर्स की दुकानों में भी पहुंची थी, जहां वह संदिग्ध स्थिति में घूमती नजर आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लिया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बाजार व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।