Haridwar मंसा देवी मंदिर हादसा: पचपन साल की महिला फूलमती की एम्स ऋषिकेश में मौत, मरने वालों की संख्या बढकर नौ हुई

Haridwar मंसा देवी मंदिर हादसा: पचपन साल की महिला फूलमती की एम्स ऋषिकेश में मौत, मरने वालों की संख्या बढकर नौ हुई
शेयर करें !

Haridwar मंसा देवी मंदिर हादसा मंसा देवी मंदिर भगदड़ में एक और महिला की मौत हो गई। 55 साल की गंभीर घायल महिला फूलमती निवासी बाराबंकी भगदड़ में घायल हो गई थी और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से एम्स रैफर किया गया था। एम्स में तभी से वो वेंटीलेटर सपोर्ट पर थी। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है।


वहीं एम्स प्रशासन के अनुसार अभी भी एम्स में पांच मरीज भर्ती हैं, जिनमें दीक्षा और उनकी चार साल की बेटी अकांक्षी निवासी रामपुर यूपी को वेटिलेंटर सपोर्ट पर रखा गया है। जबकि दो अन्य को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं एक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Haridwar मंसा देवी मंदिर हादसा

Haridwar मंसा देवी मंदिर हादसा: पचपन साल की महिला फूलमती की एम्स ऋषिकेश में मौत, मरने वालों की संख्या बढकर नौ हुई
Haridwar मंसा देवी मंदिर हादसा: पचपन साल की महिला फूलमती की एम्स ऋषिकेश में मौत, मरने वालों की संख्या बढकर नौ हुई


रविवार सुबह मंसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर करंट की अफवाह से भगदड़ मच गई थी। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 45 अन्य घायल हुए थे। 15 गंभाीर घायलों को एम्स रैफर किया गया था। इनमें से नौ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया था। 55 साल की फूलमती की बुधवार को मौत हो गई।


वहीं इस मामले में पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि प्रशासन ने एहतियातन मंदिर के पीछे वाले गेट से एंट्री बंद कर दी है और पैदल मार्ग को वन—वे कर दिया है। वहीं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।