Haridwar Viral News मां ने डांटा तो गंगा में कूदने हरिद्वार पहुंची सहारनपुर की युवती, दारोगा संजीत कंडारी ने बचाया

Haridwar Viral News मां ने डांटा तो गंगा में कूदने हरिद्वार पहुंची सहारनपुर की युवती, दारोगा संजीत कंडारी ने बचाया
शेयर करें !

Haridwar Viral News हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आत्महत्या का प्रयास कर रही एक युवती की जान बचा ली। घटना शुक्रवार की है जब सहारनपुर निवासी युवती भवानी बदला हुआ नाम (24 वर्ष) अपने घर से आपसी विवाद के चलते हरिद्वार आ गई थी और हरकी पैड़ी के पास आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी।

युवती के भाई कन्हैया ने चौकी हरकी पैड़ी में उपस्थित होकर पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन भवानी घर में हुए झगड़े के कारण बिना बताए हरिद्वार आ गई है और हरकी पैड़ी पर आत्महत्या का प्रयास कर रही है।

Haridwar Viral News

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी, हेड कांस्टेबल संजय पाल और कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र में तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए शिवानी को सकुशल बरामद कर चौकी लाया और बाद में उसे उसके भाई कन्हैया एवं जीजा सनी के सुपुर्द कर दिया।

युवती के परिजनों ने हरकी पैड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया है।

पुलिस टीम की सतर्कता से बची एक जान:
SI/IC: संजीत कंडारी

HC 202: संजय पाल

कांस्टेबल 333: भूपेंद्र गिरी