Haridwar Viral News आर्य नगर की सोंधी नर्सिंग होम वाली गली सोमवार को उस समय तनाव का केंद्र बन गई जब गली के टी-पॉइंट पर गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि नामी बिल्डर सतीश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी के इशारे पर कुछ लोगों ने पड़ोसी संदीप अरोड़ा के परिवार पर हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान महिलाओं से धक्का-मुक्की और गाली-गलौच की गई। अरोड़ा परिवार का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें निशाना बनाया गया। वहीं, घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, और पीड़ितों ने मोबाइल से भी पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Haridwar Viral News

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है और जांच शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि “सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में पहले से ही जगह तंग है और अगर वहां गेट लगा दिया गया तो न केवल रोजमर्रा की आवाजाही रुकेगी बल्कि आपातकालीन सेवाएं भी बाधित होंगी। लोगों ने इस मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई और प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की।