Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर ‘निशुल्क’ व्यवस्था

Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर 'निशुल्क' व्यवस्था
शेयर करें !

Kanwar Yatra 2025 श्रावण मास के कांवड़ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हरिद्वार प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को वैरागी कैंप, सीसीआर तथा हरकी पौड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति हर हाल में निर्बाध रहे। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर स्टैंड पोस्ट के माध्यम से पानी की निकासी की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

Kanwar Yatra 2025

Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर 'निशुल्क' व्यवस्था
Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर ‘निशुल्क’ व्यवस्था

विद्युत व्यवस्था को लेकर भी डीएम ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों व कांवड़ पटरी मार्ग पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। बरसात को देखते हुए ट्रांसफार्मर व विद्युत उपकरणों के आसपास सुरक्षा के पूरे इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं ताकि करंट की कोई समस्या उत्पन्न न हो। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत संज्ञान लेकर आपूर्ति बहाल करने के निर्देश भी दिए।

सफाई एवं अतिक्रमण पर विशेष निर्देश:
डीएम ने नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिया कि हरकी पौड़ी क्षेत्र व पार्किंग स्थलों पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे। उन्होंने अपील की कि कांवड़ यात्री गंदगी न फैलाएं और कूड़ेदान का प्रयोग करें।
साथ ही अतिक्रमण को लेकर भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर 'निशुल्क' व्यवस्था
Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर ‘निशुल्क’ व्यवस्था

सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग पर केवल ₹2 का नाममात्र शुल्क Kanwar Yatra 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छता और बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम हरिद्वार ने एक अहम निर्णय लिया है। निगम ने तय किया है कि इस वर्ष यात्रा अवधि में सभी सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग पर केवल ₹2 का नाममात्र शुल्क लिया जाएगा, जबकि सभी मूत्रालय पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।

सभी अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश:
जिलाधिकारी ने सभी सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से उपस्थित रहकर सभी तैयारियों की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोई कमी हो तो उसे छुपाने के बजाय तत्काल दूर करें।

Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर 'निशुल्क' व्यवस्था
Kanwar Yatra 2025 डीएम ने संभाला मोर्चा, एचआरडीए, निगम के अफसर भी डटे, शौचालयों पर ‘निशुल्क’ व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद:
नगर आयुक्त नंदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता समेत कई अधिकारी इस निरीक्षण में शामिल रहे।