Resort in Rishikesh ऋषिकेश डैक्कन वैली सोसायटी में रिजार्ट सात मई को मालिक नितिन देव की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर उपलब्ध कराने वाले बिचौलिये को गिरफ्तार किया है। वहीं दावा किया कि हत्या की साजिश सुद्धोवाला देहरादून जेल में रची गई। वहीं हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश होना बताया गया है।
पोक्सो में गया जेल और रच दी नितिन की हत्या की साजिश
टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि नितिन देवी की ऋषिकेश में रहने वाले विपिन नैयर से पुरानी रजिंश थी। नितिन हाईड आऊट कैफे व भोगपुर स्थित जीवन उत्सव रिजार्ट का संचालक था। डैक्कन वैली तपोवन मे पूर्व से ही नितिन देव पुत्र देवराज व विपिन नैय्यर पुत्र सुरेन्द्र कुमार नैय्यर के मध्य पूर्व से ही कई प्रकरणो मे रंजिश चल रही थी। विपिन की शिकायतों पर नितिन का कैफे सील हो गया था। Resort in Rishikesh
इस बीच सितम्बर 2024 में विपिन नैयर कोतवाली ऋषिकेश में पोक्सो के मामले में जेल चला गया। इस पर नितिन ने मिठाई भी बांटी थी और उसके जेल जाने की पैरवी भी की थी। वहीं जेल में विपिन की मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर निवासी मुज्जफरनगर से हुई और दोनों ने हत्या की प्लानिंग की।
Resort in Rishikesh

विमलेश ने उपलब्ध कराए शूटर, सोसायटी में किराये पर रहे
रामवीर ने अपने खास गुर्गे विमलेश से विपिन नैयर की मुलाकात कराई और जेल से बाहर आने के बाद विमलेश ने दो शार्प शूटर उपलब्ध कराए। दोनों फर्जी आईडी पर डैक्कन वैली सोसायटी में रहे और मौका मिलते ही दोनों ने नितिन की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से कुछ दिन पहले विपिन अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। पुलिस ने फिलहाल मलेश उर्फ विकास पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सरना थाना शाहपुर जिला आरा (भोजपुर) बिहार से पकड कर गिरफ्तार किया है। जबकि शूटरों की तलाश जारी है।



