Lab Attendant Exam में पकड़े 17 नकलची, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद

IMG 20250518 WA0009
शेयर करें !

Lab Attendant Exam देहरादून पुलिस ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के 17 नकलचियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है। ये सभी सीबीएसई द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की परीक्षा देने आए थे। 

 रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा दो पालियों में अलग अलग प्रतियोगी परीक्षाये आयोजित कराई गई थी, जिसमे प्रथम पाली में आयोजित NVS/JSA की प्रतियोगी  परीक्षा के दौरान एक अभ्यार्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई, जो उसके द्वारा अपने जूते में छुपाई गई थी तथा द्वितीय पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 07 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया, जिनके द्वारा परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से उक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया गया था।

Lab Attendant Exam

IMG 20250518 WA0009

  केंद्र अधीक्षक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली पटेल नगर में संबंधित धाराओं में 02 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए।

 अभियोग में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी 08 अभ्यर्थियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- सौरभ यादव पुत्र शिव शंकर निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

2-  अमन पुत्र जगदीश निवासी हिसार हरियाणा

3-  रोबिन पुत्र आत्माराम निवासी बागपत उत्तर प्रदेश

4- अक्षय मान पुत्र संजीव मां निवासी सिनौली बागपत उत्तर प्रदेश

5-  नीरज मान

6-  मोहित कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम बड़कला जींद हरियाणा

7- अंकुश पुत्र जयप्रकाश निवासी हिसार हरियाणा

8- मनीष मलिक पुत्र जगदीश सिंह निवासी मेरठ, उ०प्र०

*2- कोतवाली डालनवाला*

आज दिनांक 18/05/2025 को आर०एस० बिष्ट, केंद्र व्यस्थापक, दून इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कोतवाली डालनवाला पर लिखित तहरीर दी गई की आज दिनांक 18/05/2025 को दून इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमे द्वितीय पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 09 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया, जिनके द्वारा परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से उक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया गया था।

1000234029

प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी 09 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे 07 हरियाणा 02 आंध्रप्रदेश के है।

*नाम पता गिरफ्तार अभ्यार्थी :-*

1- मदनाला पवन पुत्र श्री मदनाला माधवाराव नि.1-599 गोरकाला वानी तोतलो थाना -पलासा जिला -श्रीकाकूलम, जिला – आँध्रप्रदेश 

2- राकेश पुत्र श्री होशियार सिंह निवासी धनखड़ी कुचियारा, जिला जींद, हरियाणा, उम्र- 27 वर्ष 

3- अंकुर ग्रेवाल पुत्र श्री जगबीर सिंह निवासी ससरोली थाना -सदर जिला -झज्जर, हरियाणा 

4- इल्लूमला वेंकटेश पुत्र इल्लूमला  संन्यासुराव निवासी 1-46 नेहरू वीडी थाना पलासा जिला श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश

5- साहिल पुत्र श्री अनिल कुमार खेड़ी दमकल जिला- सोनीपत हरियाणा

6- कपिल पुत्र श्री महेंद्र सिंह निवासी चमारियान तह.रोहतक थाना -सदर, जिला -रोहतक, हरियाणा

7- अखिल पुत्र श्री श्रीनिवास निवासी विजयनगर तह. जींद जिला-जींद,  हरियाणा

8- विशाल पुत्र श्री ब्रह्म सिंह नि.सिंधुवाखास थाना-बास जिला हिसार, हरियाणा

9- ज्योति पत्नी श्री सन्नी नि. ढोकी चरखी दादरी थाना-चरखी दादरी जिला- भिवानी, हरियाणा