Uttarakhand Road Accident उत्तराखण्ड में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह हुआ जब एक यूटिलिटी वाहन समान लेकर पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जा रहा था। वाहन में तीन लोग सवार थे जसमें तीनों की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने बड़ी मुश्किल से सर्च अभियान चलाया और तीनों शवों को बाहर निकाला।
Uttarakhand Road Accident
कैसे हुआ हादसा
एसडीआरएफ के अनुसार वाहन विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी की तरफ जा रहा था, जो डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु ही गई थी। मृतकों की शिनाख्त 1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून। 2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।। 3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार। हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून। के तोर पर हुई है।
