DM Dehradun IAS Savin Bansal कुट्टू का आटा खाने से 100 देहरादून में, 18 हरिद्वार में बीमार, सीएम ने जाना हाल, दुकानों पर छापामारी जारी

DM Dehradun IAS Savin Bansal कुट्टू का आटा खाने से 100 देहरादून में, 18 हरिद्वार में बीमार, सीएम ने जाना हाल, दुकानों पर छापामारी जारी
शेयर करें !

DM Dehradun IAS Savin Bansal नवरात्र के पवित्र मौके पर कुटटू का आटा खाने से देहरादून में करीब सौ लोग बीमार हो गए,​ जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हरिद्वार के लक्सर में भी 18 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सभी को फूड प्वाय​जनिंग जैसे उल्टी दस्त, सिर दर्द की शिकायत थे। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के असप्तालों का ​निरीक्षण किया और मरीजों का हाल जाना। उधर, पुलिस और प्रशासन ने देहरादून की करीब 22 दुकानों पर रेड की है। वहीं सहारनपुर से कुट्टू का आटा सप्लाई किया गया था, जिसको सील कर दिया गया।

ताबड़तोड़ छापेमारी
मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में भर्ती लोगों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। फूड प्वाइजनिंग की वजह से कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जिन भी अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं, उनके इलाज का पूरा प्रबंध किया जाए।

DM Dehradun IAS Savin Bansal

DM Dehradun IAS Savin Bansal कुट्टू का आटा खाने से 100 देहरादून में, 18 हरिद्वार में बीमार, सीएम ने जाना हाल, दुकानों पर छापामारी जारी
DM Dehradun IAS Savin Bansal कुट्टू का आटा खाने से 100 देहरादून में, 18 हरिद्वार में बीमार, सीएम ने जाना हाल, दुकानों पर छापामारी जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर से जिस दुकान के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, वह दुकान सील कर ली गई है। उस दुकान से जिन दुकानों के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, उनको भी सूचना दे दी गई है। सहारनपुर के जिला प्रशासन को भी देहरादून जिला प्रशासन से इसके बारे में जानकारी दी गई है। वहीं हरिद्वार में भी प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है।