अतीक साबरी
पिरान कलियर।कलियर नगर पंचायत वार्ड 5 से निर्दलीय सभासद युवा सभासद राशिद अली ने जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर अमनो अमान की दुआ मांगी।वही इस दौरान खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस दौरान नव निर्वाचित सभासद राशिद अली ने कहा कि यह जीत जनता की जीत हैं।उन्होंने कहा कि जनता ने जो सम्मान उन्हें दिया है वह उनके सम्मान को बरकरार रखेगें।ओर वार्ड में बिना भेदभाव के विकास कार्य को किया जायेगा।उन्होंने वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया है, इस दौरान कुर्बान अली, सहजाद अली, जावेद, सलमान, मुन्तहिद, मौसम मास्टर, अदनान, मोईन मेन्डिस, दानिस हसन, मोहम्मद दानिश, सावेज, रिहान ख़ादिम, अबरार, अरशद, रिफाक्त, आदि शामिल रहे,