अब डीएम हरिद्वार ने लिया चैंपियन फैमिली पर एक्शन, क्या भाजपा भी कर रही है कार्रवाई की तैयारी

अब डीएम हरिद्वार ने लिया चैंपियन फैमिली पर एक्शन, क्या भाजपा भी कर रही है कार्रवाई की तैयारी
शेयर करें !

उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग मामले में जेल भेजे गए प्रणव सिंह के ​खिलाफ अब डीएम हरिद्वार ने एक्शन लिया है। डीएम हरिद्वार ने प्रणव सिंह, देवयानी सिंह और उनके पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के नाम से जारी नौ हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।


जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शस्त्र लाईसेन्स अनुज्ञाओं की शर्तों का उल्लंघन किये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीन व्यक्ति के शस्त्र लाईसेंन्स निरस्त किये हैं। जिलाधिकारी ने दिव्य प्रताप सिंह पुत्र कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाईसेंस सं० 2108/13 रिवाल्वर नं0 3107638-32, शस्त्र लाईसेंस सं० 2109/13 रिवाल्वर नं0 75931-32 बोर व शस्त्र लाईसैंस नं0 2104/13 बन्दूक नं0 148042 तथा श्रीमती सुभद्रा देवी (कुंवर देवरानी) पत्नी कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा, थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाईसेंस सं० 1237/99 बंदूक डीबीबीएल, शस्त्र लाईसेंस सं० 1492/03 पिस्टल नं0 0041 व शस्त्र लाईसेंस सं० 1669/07 पिस्टल नं० 623745ए, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रूड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाईसेंस नं0 1038/93 रायफल नं0 2576544 डीबीएल, शस्त्र लाईसेंस नं0 1039/1993 पिस्टल नं०-ए-1707 व शस्त्र लाईसेंस नं0 2256/14 रिवाल्वर-ए-1905-32 बोर को निलम्बित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

क्या भाजपा से बाहर जाएंगे चैंपियन
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही भाजपा भी एक बार फिर प्रणव सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। फायरिंग मामले में देशभर में हुई चर्चा के बाद ये एक्शन लिया जा सकता है। एक बार पहले भी वायरल वीडियो के बाद इन पर एक्शन लिया गया था।