कलियर चुनाव:-वार्ड नंबर 04 मे हाथी की दहाड़ , सभी की जुबान पर हाथी की सवारी अतीक साबरी:–पीरान कलियर:- वार्ड नंबर 04 एडवोकेट शाहजाद की भाभी खेरन्नीसा बहुत बड़ी जीत की और बढ़ रही है, एडवोकेटशाहजाद ने बताया की उनका चुनाव चिन्ह हाथी है, और उनकी भाभी बसपा के टिकट से वार्डका चुनाव लड़ रही है,इस बार वार्ड नंबर 04 मे हर मतदाता की जुबान पर हाथी है, इसलिए उनकी भारी मतो से अल्लाह और उसके रसूल के सदके मे बहुत बड़ी जीत होने जा रही है, उन्होंने बताया की काफ़ी समय वो लोगो के जनहित के कार्य किए है जरूरत मंदो तक विकास कार्य पहुंचाए है, जिस कारण कोई भी वार्ड मे प्रतियाशी उनके मुकाबले मे नहीं है मिलन सार व्यवहार होने के कारण हर मतदाता की पहली पसंद हाथी ही है जिसके चलते इस बार उनकी अल्लाह और उनके हबीब के सदके मे बड़ी जीत हो रही है उन्होंने कहा की चुनाव जितने पर वार्ड मे किसी भी तरह की कोई दिक्क़त पेश नहीं आने दी जाएगी!