Haridwar Police बेटी के प्रेमी को विदेश भेजने का प्लान फेल होने के बाद हरिद्वार के एक नामी कारोबारी ने प्रेमी को चरस रखवाकर जेल भिजवा दिया। हालांकि पुलिस की जांच में साजिश का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब पुलिस प्रेमी को बाहर निकलवाने के लिए कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। लडका और लडकी दोनों एक कॉलेज से बीएससी कर रहे हैं।
बीएससी के छात्र को चरस के साथ पकड़ा था
श्यामपुर पुलिस ने सात जनवरी को अजय सैनी पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया था। अजय का लालढांग के ही एक कारोबारी अनूप गुप्ता की बेटी से अजय का प्रेम प्रसंग चल रहा था। अनूप गुप्ता को ये पसंद नहीं था और वो अपनी बेटी का अजय से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयास कर रहा था।
Haridwar police
विदेश भेजने के लिए दिया था आफर
बताया जा रहा है कि अनूप गुप्ता ने अजय को विदेश भेजने के लिए परिवार को आफर भी दिया था और इसका सारा खर्चा अनूप गुप्ता ने खुद ही उठाने के लिए कहा था। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद अजय को चरस में फंसाने के लिए साजिश रची गई। इसके लिए बिजनौर के एक मैकेनिक की मदद ली गई। और कॉलेज कैंपस में ही बाइक की टूल किट में चरस रख दी। सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी जाति और गरीब परिवार बन रहा था बाधा
बताया जा रहा है कि अनूप गुप्ता क्षेत्र का नामी कारोबारी है और लड़का अजय दूसरी जाति से था और गरीब परिवार से आता था। इसलिए अनूप गुप्ता को ये रिश्ता पसंद नहीं था। हालांकि पहले सारे तौर तरीके अपनाने से काम ना बनने के बाद कारोबारी ने ये पैंतरा अपनाया लेकिन श्यामपुर पुलिस की जांच में फंस गया।