चीन में हड़कंप मचाने वाले नए वायरस HMPV को लेकर गाइडलाइन जारी, क्या करें—क्या ना करें पढें

चीन में हड़कंप मचाने वाले नए वायरस HMPV को लेकर गाइडलाइन जारी, क्या करें—क्या ना करें पढें

शेयर करें !

चीन में हड़कंप मचाने वाले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने भारत में भी दस्तक दे दी है। भारत में वायरस से संक्रमित कुछ केस सामने आए हैं। वहीं कई राज्यों ने वायरस को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही किसी भी प्रकार का भ्रम और अफवाह दूर करते हुए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना है इस बारे में बताया है।

सांस से संबंधी रोग होते हैं, बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा
विशेषज्ञों के मुताबिक इस वायरस से श्वास यानी सांस से संबंधी बिमारियां उत्तपन्न होती है। आमतौर पर इसके जुकाम सर्दी खांसी वाले लक्षण सामने आते हैं। एक सप्ताह में ये खुद ही ठीक हो जाता है। हालांकि बच्चों और बुजुर्गों को इससे ज्यादा बचने की आवश्यकता है। भारत में तीन बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं।

उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा
स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी महानिदेशक सुनीता टम्टा के अनुसार सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वायरस से घबराने वाली बात नहीं है। तीन से पांच दिन में ये खुद ही ठीक हो जाता है। हालांकि उन्होंने बताया कि

चीन में हड़कंप मचाने वाले नए वायरस HMPV

चीन में हड़कंप मचाने वाले नए वायरस HMPV को लेकर गाइडलाइन जारी, क्या करें—क्या ना करें पढें
चीन में हड़कंप मचाने वाले नए वायरस HMPV को लेकर गाइडलाइन जारी, क्या करें—क्या ना करें पढें

क्या करना चाहिए
खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को टिशू या रुमाल से ढकें।
बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, खासकर अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हों, और दूसरों के साथ निकट संपर्क सीमित करें।
खूब सारे तरल पदार्थ पीकर हाइड्रेटेड रहें।
खुद दवा न लें। अगर आपको बुखार, खांसी या छींक आ रही है तो घर पर रहें।
घर में बेहतर हवा के साथ अच्छी तरह वेंटिलेशन बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *