Nagar Nigam Haridwar घर में ही घिर गई कांग्रेस, ज्वालापुर के कई वार्डों में बगावत, भाजपा के बागी इन वार्डों में कूदे

Nagar Nigam Haridwar घर में ही घिर गई कांग्रेस, ज्वालापुर के कई वार्डों में बगावत, भाजपा के बागी इन वार्डों में कूदे

शेयर करें !

Nagar Nigam Haridwar पिछले निकाय चुनाव में ज्वालापुर से बढ़त बनाने वाली कांग्रेस इस बार टिकटों के गलत बंटवारे के कारण अपने मजबूत गढ यानी ज्वालापुर में ही घिर गई है। कई वार्डों में कांग्रेस के खिलाफ बागी मैदान में तो कई वार्डों में कांग्रेस के एक गुट के खिलाफ लोगों में गुस्सा बना हुआ है। आलम ये है कि ज्वालापुर में पहली बार कांग्रेस के सीनियर नेता रहे खुलकर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। कई ऐसे हैं जो पार्टी के साथ रहते हुए हिसाब चुकता करने की तैयारी में लग गए हैं। वहीं भाजपा को भी हरिद्वार के कुछ वार्डों में झटका मिला है हालांकि यहां भाजपा के बागियों को कांग्रेस ने अच्छे उम्मीदवारों के अभाव में लपक लिया है।

ज्वालापुर के किन वार्डों में बगावत के सुर
वार्ड 40 में सबसे ज्यादा कोहराम मचा है। कांग्रेस को अपने चालीस साल देने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे नईम अख्तर कुरैशी अपनी पुत्रवधू के लिए मैदान में हैं। उन्होंने कांग्रेस से सीधा लोहा ले लिया है। उनके साथ स्थानीय लोगों को भी सहानुभूति हो रही है। हालांकि यहां से उनके भतीजे सुहैल कुरैशी ही मैदान में जो पहले पार्षद रह चुके हैं। Nagar Nigam Haridwar


वार्ड 41 में निर्वतमान पार्षद इसरार सलमानी का टिकट काटे जाने के बाद वार्ड का एक बड़ा वर्ग बगावत पर उतर गया है। जिन्हें दूसरे लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। यहां भी लोगों में गुस्सा कांग्रेस के एक बाहरी गुट को लेकर है। ​
वार्ड 42 में पिछली बार ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर की पत्नी दीपिका बहादुर पार्षद थी। इस बार भी उनके समर्थक को ही टिकट मिला है। लेकिन इस वार्ड में नईम कुरैशी और कई दूसरे प्रभावशाली व्यक्तियों का जनाधार है जो गलत टिकट बंटवारे को लेकर बगावत के संकेत दे रहे हैं। Nagar Nigam Haridwar


वार्ड 43 में भी निर्वतमान पार्षद का टिकट कटने से यहां गुस्सा बना हुआ है। वार्ड 44 में कांग्रेस से टिकट मांग रहे वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी को कांग्रेस ने एक बार फिर गच्चा दे दिया। जिसके बाद वो निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। उनके समर्थकों ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को सबक सिखाया जाएगा। वार्ड 45 और मैदानियान क्षेत्र के कुछ वार्डों में भी यही सूरते हाल देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर यहां कांग्रेस को जो बढत लेनी चाहिए थी, उसके लिए अब उसे जद्दोजहद करनी पडेगी। कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी और वरूण बालियान डैमेज कंट्रोल कैसे करते हैं और कितनी जल्दी करते हैं ये देखने वाली बात होगी।

Nagar Nigam Haridwar

Nagar Nigam Haridwar घर में ही घिर गई कांग्रेस, ज्वालापुर के कई वार्डों में बगावत, भाजपा के बागी इन वार्डों में कूदे
Nagar Nigam Haridwar घर में ही घिर गई कांग्रेस, ज्वालापुर के कई वार्डों में बगावत, भाजपा के बागी इन वार्डों में कूदे

भाजपा के बागी इन वार्डों में उतर
वहीं भाजपा के वार्ड रामनगर में भाजपा से टिकट मांग रही शालू आहुजा और खन्ना नगर से टिकट मांग रहे दीपक टंडन को कांग्रेस ने लपक लिया है। इसके अलावा लोधामंडी से भी विक्की और सप्तऋषि वार्ड से अनिल मिश्रा बगावत कर चुके हैं। भाजपा नेता भाजपा नेता उज्जवल पंडित की सगी बहन तन्मयी क्षेात्रिय भी भाजपा से प्रत्याशी न बनाए जाने से खिन्न होकर निर्दलीय ताल ठोक रही है। उनके पति शिवम क्षोत्रिय क्षेत्र में सक्रिय है। वार्ड नंबर पांच गंगाधर महादेव नगर से कांग्रेस से टिकट मांग रहे दीपक पहाड़ी, आशीष जैन, भाजपा के टिकट पर पिछली दफा चुनाव लड़े पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान, वार्ड 12 निर्मला छावनी से भाजपा से बागी हुए विकास कुमार निर्दलीय मैदान में उतर गए है। Nagar Nigam Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *