Nagar Nigam Haridwar मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी चयन के लिए दावेदारों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेज दिया है। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पैनल में चार दावेदारों के नाम है जिनमे वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी की धर्मपत्नी शालिनी सैनी और युवा कांग्रेस नेता वरुण बालियां की माता अमरेश देवी का नाम है।
इसके अलावा दो अन्य नाम भी पैनल में भेजे गए हैं। कुल मिलाकर मेयर प्रत्याशी का नाम इन्हीं चार दावेदारों में से किसी को मिलने की संभावना है जिनमें शालिनी सैनी और अमरेश देवी का नाम प्रमुख है। वहीं दूसरी ओर पार्षदों के नाम लगभग लगभग तय कर लिए गए हैं एक दो वार्ड में रस्साकशी चल रही है। फिलहाल शनिवार तक प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि दावेदारों के पैनल बनाकर भेज दिया है।
पार्षद का टिकट दिलाने के लिए जिला स्तर के जनधारहीन नेता ने आस्तीनें चढ़ाई
कांग्रेस में पार्षद पद के प्रत्याशियों के चयन के लिए अधिकतर के नाम तय कर लिए गए हैं लेकिन ज्वालापुर के एक वार्ड के लिए कांग्रेस के जिला स्तर का नेता हंगामा काटने पर उतारू है। खुद अपने बूथ पर कांग्रेस प्रतयाशी की जमानत भी ना बचा पाने वाले यह नेताजी कांग्रेस के मौजूदा पार्षद का टिकट कटवाने के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार है। फिलहाल माना जा रहा है कि बिना जनाधार वाले कांग्रेस के जिला स्तर के इस नेता के दबाव में कांग्रेस नेता आ चुके हैं और ज्वालापुर के इस पार्षद का टिकट कटने की प्रबल संभावना है।