Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार

Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार

शेयर करें !

अतीक साबरी

Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार और रूडकी के कई गंगा घाटों पर अश्लील, आपत्तिजनक और जान जोखिम में डालने वाले वीडियो शूट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले पति पत्नी और एक अन्य कपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के इंस्टाग्राम पेज काफी लोकप्रिय भी हरे रहे थे। इनके पेज पर लाखों फालोवर थे। इससे पहले ऋषिकेश पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थल पर अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पति पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया था।

Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार

कौन है पति पत्नी
पुलिस के अनुसार सचिन जायसवाल पुत्र पल्टू राम निवासी रहमतपुर कलियर अपनी पत्नी करीना बदला हुआ नाम के साथ मिलकर घाटों पर अश्लील और आ​पत्तिजनक वीडियो पोस्ट करता था। इन पर ऋषिकेश में भी मुकदमा दर्ज था। वहीं दूसरी ओर अनस पुत्र जमशेद निवासी ग्राम अकबरपुर ढाडेकी थाना मंगलौरए निरंजन पुत्र कविलाश तीरथ निवासी ग्राम व थाना सिसवान जिला सिवान, बिहार और एक अन्य युवती पल्लवी गुप्ता बदला हुआ नाम निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। सभी का चालान कर दिया गया है।

Haridwar Police

नौ दो ग्यारह की भी जांच शुरु
वहीं रुडकी में अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य सोशल मीडियो पेज की भी जांच शुरु कर दी है और सोशल मीडिया पर अश्लील कटेंट डाल रहे हैं। पुलिस के रुडकी में ऐसे ही अश्लील कटेंट डालने वाले दूसरे एकाउटंस की भी जांच कर रही है। एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार कडी नजर रखी जा रही है। अश्लील, आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक सद्भाव को खराब करने से संबंधित पेज के संचालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *