ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के बहादराबाद ज्वालापुर हाईवे पर वृंदावन होटल के पास बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों बहादराबाद की ओर से घर आ रहे थे बताया जा रहा है कि पीछे से किसी ट्रक ने टक्कर मार दी।
घटना शनिवार की रात की है। जब ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी सरवेश चौहान के साथ रिश्तेदारी में बहादराबाद से वापस लौट रहे थे। रास्ते में हाईवे पर वृंदावन होटल के सामने अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एक असपताल में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। चिराग पुत्र मनोज कुमार निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रक कब्जे में ले लिया गया है।
Average Rating