DM Haridwar Karmendra Singh डीएम दरबार से प्रसन्न होकर लौटे फरियादी, खनन माफियाओं पर भी एक्शन का फरमान, क्या है मामला

DM Haridwar Karmendra Singh डीएम दरबार से प्रसन्न होकर लौटे फरियादी, खनन माफियाओं पर भी एक्शन का फरमान, क्या है मामला

शेयर करें !

DM Haridwar Karmendra Singh हरिद्वार तहसील में लगे डीएम दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ रही है। फरियादियों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के निर्देश देकर डीएम कर्मेंद्र सिंह ने फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। हालांकि, ये मातहत अफसरों पर निर्भर करेगा कि ये मुस्कान कितने समय तक बनी रहती है।

क्या—क्या समस्याएं लेकर आए थे फरियादी
जुर्स कंट्री के निवसियों द्वारा सोसाईटी में आवारा कुत्तो के काटे जाने की शिकायत पर DM Haridwar Karmendra Singh ने नगर आयुक्त नगर निगम को जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रंजना शर्मा शिवालिक नगर भेल रानीपुर, लोकेश कुमार कनखल, अनिसु रहमान अंसारी शिवालिक नगर भेल, विनीत कुमार अतमलपुर बोगंला ने भूमि पैमाईश के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार को भूमि पैमाईश करवाने तथा आपसी सहमति से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

DM Haridwar Karmendra Singh डीएम दरबार से प्रसन्न होकर लौटे फरियादी, खनन माफियाओं पर भी एक्शन का फरमान, क्या है मामला
DM Haridwar Karmendra Singh डीएम दरबार से प्रसन्न होकर लौटे फरियादी, खनन माफियाओं पर भी एक्शन का फरमान, क्या है मामला


70 वर्षीय संतोष देवी द्वारा ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर पानी के मार्ग को अवरूद्ध किए जाने के कारण फैल रही गंदगी के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार हरिद्वार को सार्वजनिक मार्ग से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने को निर्देशित किया।
प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने पिंक वेडिंग जोन के खोखे रोड़ी पुनः वहीं स्थापित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को वाद का परीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए ।

अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता द्वारा तहसील प्रांगण में स्टाम्प विक्रेता, दस्तावेज लेखक एवं टाइपिस्ट आदि का जांच के उप जिलाधिकारी, हरिद्वार को सत्यापन करा कर अवैध लोगों को हटवाने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

DM Haridwar Karmendra Singh

खनन माफियाओं पर एक्शन के आदेश
हीं समस्त ग्रामवासी सलेमपुर महदूद ने ग्राम समाज की भूमि से खनन माफियओं द्वारा ग्राम समाज की बंजर भूमि से कब्जा हटवाने के लिए उप जिलाधिकारी, हरिद्वार को दिए। इसी क्रम में महेन्द्र कुमार वालिया , ग्राम देपुर मुस्तहकम ने राजस्व अभिलेखों में पूर्व अंकित केसर ए हिन्द (भारत सरकार) की भूमि 06 बीघा पुख्ता को पुनः केसर ए हिन्द भारत सरकार के नाम राजस्व अभिलेखों में अंकित किये जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार स्चयं जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रियंका राशन कार्ड में पुत्र जोडने के सम्बन्ध में डीएसओ को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्दंेश दिये। सोमदत्त तिवारी गुरूकुल कांगडी द्वारा रिटायर्ड कर्मचारी है, मैने ग्रेच्युटी भुगतान के हेतु श्रम न्यायालय केस दर्ज के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने तहसील को शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

DM Haridwar Karmendra Singh डीएम दरबार से प्रसन्न होकर लौटे फरियादी, खनन माफियाओं पर भी एक्शन का फरमान, क्या है मामला
DM Haridwar Karmendra Singh डीएम दरबार से प्रसन्न होकर लौटे फरियादी, खनन माफियाओं पर भी एक्शन का फरमान, क्या है मामला

अशोक कुमार अग्रवाल 32 ई नंदपुरी आर्यनगर चौक हरिद्वार नाले से मिट्टी आदि को निकलवाने और नाले की सफाई कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एसपी सिटी को वाद परीक्षण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। नंदनी सैनी स्टेट हाईवे 65 नंबर को बंद किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने एक्सचेज एनएच हाइवे को उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। DM Haridwar Karmendra Singh


जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि जो भी अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं, वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, एडीएम पी.एल.शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम मानस मित्तल, डीपीओ अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता, तहसीलदार प्रियंका रानी, तथा जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद थे। DM Haridwar Karmendra Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *