Wife Killed Husband अंदर पत्नी की शिकायत की लापता पति की तलाश के लिए निकली पुलिस ने पत्नी को ही पति की हत्या में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या कर शव को दफना दिया गया। पुलिस ने प्रेमी के दो दोस्तों को भी दबोचा है जबकि दो दोस्त फरार हैं।
कहां का है पूरा मामला
मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का है। यहां रेणू ने अपने पति सुमित के लापता होने की सूचना 14 नवंबर को पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो मामला संदिग्ध निकला। पुलिस की जांच रुद्रपुर के रम्पुरा में रहने वाले गणेश तक पहुंची। गणेश पहले तो हवा पानी देने लगा। लेकिन सख्ती से पूछताछ पर गणेश ने बताया कि उसके सुमित की पत्नी रेणू से अवैध संबंध थे और सुमित दोनों के मिलने में बाधा बन रहा था। Wife Killed Husband
Wife Killed Husband

इसके बाद दोनों में सुमित की हत्या का प्लान बनाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं उसका शव कल्याणी नदी के पास खेत में दबा दिया। पुलिस ने गणेश के दोस्त दीपक और वंश को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दो दोस्त गोविंदा और शिवम फरार बताए जा रहे हैं।